पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? | Paisabazaar Se Loan Kaise Le दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में पैसों की जरूरत पड़ती रहती है जैसे कि बिजनेस करने के लिए तथा जरूरी काम करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और उसे वक्त हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे के लिए बोलते हैं उधार लेते हैं
लेकिन दोस्तों अभी के समय में लोन एक ऐसी सुविधा है जो हमें कुछ मिनट में लोन दे देती है जिसे हम अपने जरूरी काम कर सकते हैं
आज के समय में लोन लेने और देने के इतने विकल्प है कि हम अपने घर बैठे आसानी से लोन आवेदन कर सकते हैं।
पैसा बाजार क्या है? (Paisabazaar Kya Hai)
Paisabazaar Se Loan Kaise Le | पैसा बाजार क्या है? (Paisabazaar Kya Hai) दोस्तों पैसा बाजार एक वेबसाइट है जो कि आज के समय में बहुत ज्यादा फेमस है इसे paisabazaar.com कहते हैं।
इसका नाम तो आपने भी सुनाई होगा दोस्तों क्योंकि आज के समय में इसे हर कोई जानता है और कहीं ना कहीं विज्ञापन में भी आपने जरूर देखा होगा।
दोस्तों पैसा बाजार बहुत बड़ी वेबसाइट है जिसमें लगभग सभी बैंक के रजिस्टर्ड है जिसके अंतर्गत सभी बड़ी बैंक है लोन देने का काम करती है और इस वेबसाइट के तहत कई सारे लोगों को करोड़ों का लोन दे चुकी है।
सबसे अच्छी बात यह है कि आपको पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी चीज को गिरवी नहीं रखना पड़ता है और यह भी आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित लोन हो जाता है।
यह आप भी चाहते हैं और हर कोई चाहता है कि लोन लेने के लिए कुछ गिरवी नहीं रखना पड़े क्योंकि बहुत सी बैंक या अन्य वित्त संस्थाएं लोगों से कुछ ना कुछ गिरी रखने के बाद ही उन्हें पर्सनल लोन देती है।
यदि दोस्तों आपको भी पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेना है तो उसके लिए आपके पास किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है और आपके लोन पर कितना प्रतिशत का ब्याज लगेगा आपको अधिकतम कितने का लोन मिलेगा और लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करना है उसके लिए अन्य शर्तें क्या है इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।
तो आइए दोस्तों जानते हैं कि पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? Paisabazaar Se Loan Kaise Le
पैसा बाजार से पर्सनल लोन कितने का मिलेगा?
Paisabazaar Se Loan Kaise Le पैसा बाजार से पर्सनल लोन कितने का मिलेगा? दोस्तों अगर आप पैसा बाजार से लोन ले रहे हो आप सोच रहे हो की अधिकतम लोन कितने तक का हमें पैसा बाजार से मिल जाएगा।
आईए जानते हैं कि पैसा बाजार से हमें कितने तक का लोन मिलता है लोन के लिए अधिकतम राशि तक ही पैसा मिलता है उसके बाद आप न्युनतम तो कितने भी रुपयो का लोन ले सकते हो बात करें अधिकतम की तो दोस्तों अधिकतम राशि की सीमा 40 लख रुपए रखी गई है।
कहने का मतलब यह है कि दोस्तों पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अधिकतम 40 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हो अगर इससे ऊपर की राशि का लोन चाहिए तो उसके लिए आपको स्पेशल रिक्वेस्ट करनी होगी।
दोस्तों 40 लख रुपए की राशि बहुत बड़ी होती है फिर भी यदि आपको इसे अधिक का पर्सनल लोन चाहिए तो फिर आप सीधे बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो लेकिन इसकी संभावना कम है या फिर आप पैसा बाजार को भी इसे अधिक की राशि का लोन देने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हो।
अब बात करेंगे की पर्सनल लोन पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगता है और पर्सनल लोन कैसे लें? Paisabazaar Se Loan Kaise Le
पैसा बाजार पर्सनल लोन की ब्याज दरे (Paisabazaar Personal Loan Interest Rate)
Paisabazaar Se Loan Kaise Le पैसा बाजार पर्सनल लोन की ब्याज दरे। दोस्तों यह बहुत ज्यादा मायने रखता है कि पर्सनल लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज दर लगता है आप चाहे कहीं से भी लोन ले रहे हो लेकिन सबसे पहले यह जरूर जान लेना कि जो लोन आप ले रहे हो उसे पर कितना प्रतिशत का ब्याज दर लगने वाला है।
जिसे होगा यह कि अगर आप जहां से लोन ले रहे हो वहां पर ब्याज दर ज्यादा है तो फिर कहीं और से भी पर्सनल लोन लेने की सोच सकते हो जहां पर ब्याज दर कम होती है तो ऐसे में आपको सबसे पहले ब्याज दर जरूर देख लेनी है जहां से भी आप लोन ले रहे हो कि कितना प्रतिशत का ब्याज दर लगने वाला है
आइए बात करते हैं कि अगर आप पैसा बाजार से लोन ले रहे हो तो उसे पर कितना ब्याज दर लगने वाला है तो दोस्तों अगर आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन ले रहे हो तो अभी के समय में 10.49% प्रतिवर्ष ब्याज दर रखी गई है। हो सकता आने वाले समय में यह चेंज हो जाए।
दोस्तों कुछ बैंकों में आपको इस ब्याज दर से कम ब्याज पर भी पर्सनल लोन मिल जाता है और कुछ बैंकों में इसे अधिक ब्याज दर पर भी आपको पर्सनल लोन मिलता है
यह ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, आय आदि जैसे कारकों पर निर्भर करती है। की आपसे कितने प्रतिशत का ब्याज लिया जाएगा
पैसाबाजार पर्सनल लोन की फीस और चार्जस (Paisabazaar Personal Loan Fees Or Charges)
पैसाबाजार पर्सनल लोन की फीस और चार्जस (Paisabazaar Personal Loan Fees Or Charges) जब हम कहीं से भी पर्सनल लोन लेते हैं तो उसके लिए हमें प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुछ पैसे दिए जाते हैं उसे प्रोसेसिंग फीस कहते हैं।
दोस्तों जब भी आप किसी भी बैंक या संस्था से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करोगे तो आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुछ पैसे लिए जाएंगे और यह रुपए कम या ज्यादा हो सकते हैं इसमें समय के साथ परिवर्तन होता रहता है यह रुपए कम या ज्यादा हो सकते हैं
लेकिन अभी की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा बाजार के द्वारा पर्सनल लोन लिए जाने पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 0.5% से लेकर 5% के बीच में लिया जाता है।
बात करें फोरक्लोजर चार्ज की तो दोस्तों अगर आप समय से पहले लोन राशि को चूकना चाहते हैं तो बैंकिंग भाषा में लोन फोरक्लोजर कहा जाता है| फोरक्लोजर चार्ज बकाया राशि पर 5 प्रतिशत तक रहता है।
अगर दोस्तों आप अपने फोन की ईएमआई समय पर नहीं चुके हैं तो आपको चेक बाउस के तौर लगभग ₹400 प्रति चेक बाउस का लगत है।
विवरण | चार्जस |
लोन प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.5% से 5% तक |
फोरक्लोजर चार्ज | बोल बका या राशि पर लगभग 5 % |
Late Fee | लगभग ₹400 प्रति चेक बाउस |
पैसाबाजार पर्सनल लोन की समय सीमा (Paisabazaar Se Loan Kaise Le)
दोस्तों हम कहीं से भी लोन लेकर आते हैं तो हमें कुछ समय मिलता है उसे समय के अंदर हमें उसे लोन राशि को वापस जमा करवानी होती है इस तरह से अगर हम पैसा बाजार से लोन लेते हैं तो उसके लिए भी हमारे पास निश्चित समय होता है उसे समय के अंदर उसे लोन राशि को जमा करवानी होती है।
तो आईए जानते हैं कि पैसा बाजार से अगर हम लोन लेकर आते हैं तो उसको जमा करने के लिए हमारे पास कितने समय सीमा मिलता है दोस्तों पैसा बाजार हमें अधिकतम 5 वर्ष का समय सीमा देती है उसे समय के अंदर उसे लोन राशि को हमें जमा करवाने होती है।
अगर आप चाहते हो कि समय सीमा 5 वर्ष से अधिक हो तो इसे आप बढ़ावा भी सकते हो उसके लिए आपको special रिक्वेस्ट करनी होती है जिसे आपको समय सीमा बढ़ा दी जाएगी लेकिन उसी के साथ आपका लोन राशि पर लगने वाले ब्याज दर को भी बढा दिया जाएगा।
दोस्तों बात करें न्यूनतम समय सीमा की तो हमारे पास काम से कम एक वर्ष का समय मिलता है जब भी आप लोन लगे तो आपको एक वर्ष से ऊपर का समय दिया जाएगा जिसमें आप समय पर लोन राशि को जमा करवा सकते हो एक बार से काम का समय आपको नहीं मिलता है इसमें 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का समय मिलता है।
पैसा बाजार पर्सनल लोन के लिए योग्यता (Paisabazaar Personal Loan Eligibility)
दोस्तों अगर आप पैसा बाजार पर्सनल लोन देने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको पर्सनल बाजार की योग्यता शर्तों का पालन करना होता है जब आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करेंगे तो उसके लिए कुछ जरूरी मापदंडों का पालन किया जाना आवश्यक होता है
तो आईए जानते हैं पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन योग्यता का होना आवश्यक है।
- निवासी :- लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है।
- उम्र :- आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए अगर आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन दे रहे हो तो कम से कम उम्र आपकी 18 वर्ष होनी चाहिए और बात करें अधिकतम आयु सीमा की तो अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष की रखी गई है इसलिए आपको 18 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से काम का होना चाहिए।
- Credit score :- लोन लेने वाले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 या उसे अधिक होना चाहिए क्योंकि इसमें लोन पर अप्रूव मिलने की संभावना बढ़ जाती है जिसे आसानी से आपको पर्सनल लोन मिल जाता है।
- आय :- यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपकी मासिक न्यूनतम सैलरी ₹15000 होनी चाहिए। और अगर आप नौकरी नहीं कर रहे हैं तो आपको वार्षिक आय कम से कम ₹500000 होने चाहिए फिर चाहिए आप कहीं से भी कमा रहे हो आपको पर्सनल लोन लेने के लिए ₹500000 के वार्षिक आय होनी चाहिए।
- कार्य अनुभव :- यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपको कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य रखा गया है यदि आपके पास एक औरत का कार्य अनुभव नहीं है तो आपको पर्सनल लोन नहीं मिलेगा। और यदि आप विचार करते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है उसके बाद ही आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
दोस्तों ऊपर दिए गए बिंदु में बताई गई शर्तों को पूरा करना आवश्यक है जिसे आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पैसा बाजार पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज (Paisabazaar Presonal Loan Documents)
पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना भी जरूरी है अगर आप ऊपर दी गई योग्यता को पूरा करते हैं तो अब आपको इन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी अगर आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करेंगे तो जब आप अपने दस्तावेज सबमिट करेंगे उसके बाद उनका सत्यापित होगा फिर आपको पर्सनल लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है
तो आईए जानते हैं कि आपको पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ने वाली है
- Address proof / पता प्रमाण :- बिजली बिल( 3 महीने पुराना), बैंक अकाउंट, स्टेटमेंट, आधार कार्ड, प्रॉपर्टी प्राइस एग्रीमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को पता प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है।
- Identity Card / पहचान पत्र :- वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड इत्यादि में से कोई भी पहचान पत्र के रूप में काम में लिया जा सकता है
- आय प्रमाण पत्र / Income Certificate :- अगर आप पर्सनल लोन लेने चाहते हैं तो आपके पास आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जिसमें आपको अपनी आई दिखने होती है यह नौकरी करने वाल
- नौकरीपेशा के लिए:- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, फॉर्म 16,सैलरी स्लिप आदि।
- गैर नौकरीपेशा के लिए :- पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि।
- Business Proof / बिजनेस प्रमाण :- बिज़नेस इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट/ प्रोफेशनल डिग्री/ सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस/ पार्टनरशिप एग्रीमेंट/ GST रजिस्ट्रेशन और फिलिंग डॉक्युमेंट्स/ MOA और Aपैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? | Paisabazaar Se Loan Kaise LeOA/ शॉप एक्ट लाइसेंस आदि।
दोस्तों आप अगर पैसा बाजार से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज आपके पास होने अनिवार्य है अगर आप ऊपर दी गई योग्यता को पूरा करते हैं और यह डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
इस भी पढे :- आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे ले ?
पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? (Paisabazaar Se Loan Kaise Le)
पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? (Paisabazaar Se Loan Kaise Le) दोस्तों अब हम बात करेंगे कि पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए हम किस तरह से आवेदन कर सकते हैं दोस्तों ऊपर हमने योग्यताओं के बारे में जानकारी जिसमें आपको वही योग्यता पूरी है और जो लोगों में हमने आपको बताया वह डॉक्यूमेंट अगर आपके पास तैयार है तो आप पर्सनल लोन के आवेदन के लिए तैयार हो।

तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए Step को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
- Step 1 :- सबसे पहले आपको पैसा बाजार की वेबसाइट पर जाना है जिसके लिंक www.paisabazar.com है।
- Step 2 :- जब आप पैसा बाजार की वेबसाइट पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके ऊपर मेनू में पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा फिर आप उसे पर क्लिक कर देना।
- Step 3 :- अब आपको नीचे की ओर स्क्रोल करोगे तो तीन-चार पंक्ति के बाद ही आपको एक इनकम मिल जाएगा जिसका लिखा रहेगा “30+ बैंक/NBFC से बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर पाए” उसे पर क्लिक करना है
- Step 4 :- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और रोजगार का प्रकार पूछा जाएगा
- Step 5 :- सबसे पहले आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और उसके बाद आपको अपना रोजगार के प्रकार यदि आप नौकरीपेशा तो आपको नौकरीपेशा और यदि आपको बिजनेस है तो आपको बिजनेस को चुन लेना है।
- Step 6 :- अब आपको Terms of Use & Privacy Policy करके लिखा हुआ दिखाई देगा उसे बॉक्स पर राइट टिक मार्क करना है।
- Step 7 :- अब आपको अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है।
- Step 8 :- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उसे कोड को आपको टाइप कर देना है।
- Step 9 :- अब आपके मोबाइल नंबर पर उपलब्ध जानकारी को पैसा बाजार प्रक्रिया करेगा और उसके बाद आपको किस-किस बैंक से कितना और कितने प्रतिशत ब्याज दर से पर्सनल लोन मिल सकता है उन सभी की एक सूची आपके सामने आ जाएगी
- Step 10 :- अब आपको इस सूची में से किस बैंक से आपको लोन लेना है वह आपको सेलेक्ट करना है।
- Step 11 :- जब आप एक को चुन लेंगे उसके बाद आपको पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर देना है।
- Step 12 :- जब आप अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बैंक प्रक्रिया होगी।
ऊपर दिए गए स्टेप को आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो तो आपका लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इस भी पढे :- SBI Yono से लोन कैसे ले
पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के फायदे
दोस्तों आखिर आपको क्यों पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेना चाहिए इसके क्या फायदे हैं आईए जानते हैं कि आपको पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेना क्यों चाहिए यहां पर आपको ऐसा क्या अलग मिलेगा जो कहीं और नहीं मिलेगा तो आईए जानते हैं कि पैसा बाजार से पर्सनल लोन में क्यों लेना चाहिए Paisabazaar Se Loan Kaise Le
दोस्तों पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर 30 से अधिक बैंकों के स्कीम की आपस में तुलना कर सकते हो जिसे आपको यह पता चल जाएगा की सबसे बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर या योजना कौन सी है जिसकी सहायता से आप आसानी से बेस्ट ऑफर या योजना को चुन सकते हैं।
दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पर्सनल लोन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन है इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं किसी भी बैंक के चक्कर काटने की आपको आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी कागज कार्रवाई की आवश्यकता पड़ने वाली है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको अच्छे से समझ आया होगा कि क्यों पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेना चाहिए
FAQ :- Paisabazaar Se Loan Kaise Le
1. पैसाबाजार कॉम से लोन कैसे लेते हैं?
पैसा बाजार कॉम को सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है उसके बाद आपके लॉगिन कर देना है फिर आपको होम पेज पर लिखा रहेगा “30+ बैंक/NBFC से बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर पाए” उसे पर क्लिक करना है अब आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है
2. पैसाबाजार कस्टमर केयर नंबर क्या है?
पैसाबाजार कस्टमर केयर नंबर 1800 208 8877
निष्कर्ष (Paisabazaar Se Loan Kaise Le)
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने जाना कि पैसा बाजार क्या है (Paisabazaar Kya Hai), पैसा बाजार से पर्सनल लोन कितने का मिलेगा?, पैसा बाजार पर्सनल लोन की ब्याज दरे (Paisabazaar Personal Loan Interest Rate), पैसाबाजार पर्सनल लोन की फीस और चार्जस (Paisabazaar Personal Loan Fees Or Charges), पैसाबाजार पर्सनल लोन की समय सीमा, पैसा बाजार पर्सनल लोन के लिए योग्यता (Paisabazaar Personal Loan Eligibility), पैसा बाजार पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज (Paisabazaar Presonal Loan Documents), पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? (Paisabazaar Se Loan Kaise Le), पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के फायदे,आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है Paisabazaar Se Loan Kaise Le
ददोस्तों उम्मीद करता हुँ की इस आर्टिकल से आप को समझ आ गया है की पैसाबाज़ार से लोन कैसे लेना है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
अगर आप लोन लेने मै किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप कॉमेंट करे के हम बता सकते है हम जल्दी आप को जवाब देगें।
Comments
Post a Comment